श्रीराम पदयात्रा का भव्य शुभारंभ, जगत कल्याण के लिए 750 किलोमीटर की यात्रा।

 श्रीराम पदयात्रा का भव्य शुभारंभ, जगत कल्याण के लिए 750 किलोमीटर की यात्रा।

हनुमान मंदिर से अयोध्या धाम तक, साधु-संतों के नेतृत्व में भक्तों का उत्साह।

विदिशा (गंजबासौदा)।जगत कल्याण और विश्व कल्याण के उद्देश्य से श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से श्रीराम पदयात्रा का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। श्री श्री 108 महंत राम गुलाम दास जी महाराज के नेतृत्व में निकली यह पदयात्रा नगर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बनाती हुई अयोध्या धाम की ओर रवाना हुई।

मूडरी धाम के महंत परशुराम दास जी महाराज ने बताया कि यह पदयात्रा 750 किलोमीटर लंबी है, जिसमें लगभग 300 भक्त शामिल हैं। यात्रा के दौरान भक्तों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पदयात्रा का पहला रात्रि विश्राम गुरुगादी सिर्नोटा धाम में होगा।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साधु-संतों के कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "साधु-संत हमेशा मानवता और जगत कल्याण के लिए कार्य करते हैं।"

पदयात्रा का मार्ग श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से शुरू होकर जय स्तंभ चौक होते हुए अयोध्या धाम की ओर रहा। इस दौरान डीजे और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ भक्तजनों में विशेष उत्साह देखा गया। नगरवासियों ने यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया और श्रद्धा के भाव से यात्रा में शामिल हुए।


रिपोर्ट:
ग्रामीण खबर MP से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post