जिला योजना समिति की बैठक 7 दिसंबर को

 जिला योजना समिति की बैठक 7 दिसंबर को

प्रभारी मंत्री लखन पटेल की अध्यक्षता में होगी बैठक, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा होगी

विदिशा:-पशुपालन एवं डेयरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार, 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक कलेक्टरेट के बेतवा सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

जिला कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, निर्माण कार्यों और अभियानों की समीक्षा की जाएगी। जिन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, उनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:

1. ऊर्जा विभाग की योजनाएं

2. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना

3. जल जीवन मिशन

4. प्रधानमंत्री जनमन योजना

5. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

इस बैठक के दौरान विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति पर विचार-विमर्श होगा और आगामी योजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।


ग्रामीण खबर एमपी से विदिशा जिला ब्यूरो, यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post