युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार अप्रेंटिसशिप मेला में 637 का चयन हुआ

 युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार अप्रेंटिसशिप मेला में 637 का चयन हुआ 

26 कंपनियों द्वारा 637 आवेदकों का चयन

991 हितग्राहियों को 7 करोड़ 99 लाख रुपए की ऋण राशि स्वीकृत एवं वितरित की गई

विदिशा:

दिनांक 26 दिसंबर 2024 जिला मुख्यालय पर आज युवा संगम रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया था।  जिसमें  रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला कार्यक्रम में कुल 26 कंपनियों द्वारा पंजीकृत 968 आवेदकों में से प्रारंभिक तौर पर 637 आवेदकों का चयन किया गया है।  स्वरोजगार योजना से संबंधित विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, शहरी विकास अभिकरण, जिला अग्रणी बैंक, उद्यानिकी विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला अंत्यवसायी सह विकास समिति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जिनमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम स्व निधि योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम योजना, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कुल 991 हितग्राहियों को 7 करोड़ 99 लाख रुपए की ऋण राशि स्वीकृत एवं वितरित की गई है। कार्यक्रम में मंच का संचालक जिला समन्वयक सेडमैप विदिशा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, विदिशा विधायक  मुकेश टंडन, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष  वीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ  पंकज जैन, उद्योगपति  राकेश शर्मा, आईएमसी अध्यक्ष  प्रदीप मित्तल सहित विभिन्न स्वरोजगार योजना से संबंधित अधिकारी, बैंक अधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आए कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post