संतोष इलेवन सिलौड़ी ने जीता खिताब,अयान कप फाइनल में सम्राट इलेवन को 3 विकेट से हराया।

 संतोष इलेवन सिलौड़ी ने जीता खिताब,अयान कप फाइनल में सम्राट इलेवन को 3 विकेट से हराया।

ढीमरखेड़ा:-सिलौड़ी में आयोजित अयान कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में संतोष इलेवन सिलौड़ी ने सम्राट इलेवन सिहोरा को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सम्राट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। सिलौड़ी के श्रवण अवस्थी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

जवाब में उतरी संतोष इलेवन ने 7 विकेट खोकर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान संतोष काछी ने 30 रन की सूझ-बूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रवण अवस्थी को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज बलराम को चुना गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच पंचो संतोष मांझी, उपसरपंच राहुल राय, आर्यन राय, रिंकू राय और अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विजेता टीम को ₹33,000 नगद और शील्ड प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को ₹16,666 नगद और शील्ड का पुरस्कार मिला।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ₹5,100 और शील्ड उपसरपंच राहुल राय ने प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार श्री राम कृषि केंद्र के प्रवीण काछी ने दिया।

कार्यक्रम में पंच श्याम दत्त राय, राजा राय, सचिव प्रभारी अमरीश राय और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले का रोमांच देखने सैकड़ों दर्शक स्टेडियम में पहुंचे।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post