ग्राम धरवारा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई।

 ग्राम धरवारा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई।

दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर भारतीय राजनीति के युगपुरुष को दी गई श्रद्धांजलि।

कटनी,धरवारा:

भारतीय जनता पार्टी ग्राम धरवारा के सदस्यों ने 25 दिसंबर 2024 को भारतीय राजनीति के युगपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, और "भारत रत्न" श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का पथप्रदर्शक और सुशासन का आदर्श बताया।

कार्यक्रम में अनिल दुबे, महेंद्र दुबे, हरीश विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, दीपक सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अटल जी के आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित सुशासन की परंपराओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस आयोजन के माध्यम से ग्राम धरवारा के लोगों ने न केवल अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की बल्कि उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ग्राम इकाई द्वारा किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अटल जी की विचारधारा और उनकी प्रगतिशील सोच को आत्मसात करते हुए उपस्थित सदस्यों ने भारतीय राजनीति में उनकी भूमिका को प्रेरणा के रूप में अपनाने का संकल्प लिया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post