खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की पहल पर जिले को प्राप्त हो रही खाद रैको से डबल लाॅक और समितियों को खाद का वितरण अनुपातिक आधार पर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने समितियों और डबल लाॅक से किसानो को वितरित किए जाने वाले खाद के वितरण में किसी भी प्रकार की चूक ना हो के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित कराए है जिसके तहत राजस्व अधिकारियों के द्वारा खाद विक्रय केन्द्रो का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। नटेरन तहसील के ग्राम ताजखजूरी की सोसायटी से विभिन्न प्रकार के खादो का वितरण किसानो को किया जा रहा है उक्त वितरण व्यवस्था का क्षेत्र के एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया और किसानो से संवाद कर खाद प्राप्ति के कार्यो की क्रास मानिटरिंग की है।
डीएपी खाद वितरण नटेरन तहसील क्षेत्र के ताज खजूरी समिति पर प्रशासनिक कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिप्रिया खाद वितरण हुआ ।
इसके बाद ताज खजूरी समिति के प्रबंधक चंद्रेश रघुवंशी के द्वारा बताया गया जिन किसानों की किताबें जमा थी एवं उपस्थित सभी किसानों को खाद वितरण किया गया।इसके उपरांत कुछ किसानों द्वारा मुझको फोन पर धमकाया जा रहा है कि हम लोगों को खाद नहीं मिला हम तुम्हें देख लेंगे इसकी सूचना प्रबंधक चंद्रेश रघुवंशी द्वारा नटेरन तहसीलदार आनंद जैन को दी गई है।समिति के किसानों का शासन प्रशासन से अनुरोध यूरिया डीएपी के लिए काफी किसान अभी भी वंचित हैं
जिसमें एक किसान भाई की पंक्ति
क्या वर्षा जब कृषि सुखाने ।
समय चूकि पुनि का पछताने ।
ना डीएपी ना यूरिया ना नहरों में पानी यह है किसानों की दर्द भरी कहानी।