अवैध मादक पदार्थ गांजा पर उमरियापान पुलिस की कार्यवाही।
कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के द्वारा थाने स्टाफ की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 15.11.24 को दौरान गस्त कस्बा भ्रमण व पेट्रोलिंग के करोंदी रोड तालाब के पास ग्राम मडेरा में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश बर्मन पिता गुरु दयाल बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बरोदा थाना उमरियापान का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 किलो 286 ग्राम आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है और आरोपी का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया।
आरोपी के धारा 8,20 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 15,000 रूपये है
उल्लेखनीय भूमिका
उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी उमरियापान , asi कोदू लाल दाहिया, प्रआर 228 योगेंद्र राजपूत ,प्रआर 292 अजय तिवारी , प्रआर 757 आशीष मेहरा , प्रधान आरक्षक 503 अजय ठाकुर ,आरक्षक 473 सतेंद्र चौरसिया,चालक रोहित झरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही।