सीएम हेल्पलाइन
विदिशा लगातार दो माह टाॅप थ्री में शामिल
सीएस ने निराकरण रणनीति को जाना
विदिशा:-सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनो के निराकरण मामलो की विगत दो माह की जारी प्रदेश स्तरीय रैकिंग सूची में विदिशा टाॅप थ्री में शामिल है। चीफ सेकेटरी अनुराग जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सीएम हेल्पलाइन में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिले के प्रथम दो कलेक्टर विदिशा और सीहोर से सीएम हेल्पलाइन आवेदनो के निराकरण हेतु क्या रणनीति अपनाई जाती है को जाना है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विदिशा जिले में सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए क्रियान्वित व्यवस्था आधारित रणनीति को सांझा किया है।