अवैध खनिज परिवहन करने वाला डम्पर जप्त।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर त्वरित कार्रवाई संपादित की जा रही है। इसी कड़ी के तहत
आज कुरवाई तहसील क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण के दौरान जिला खनिज अधिकारी ने बासौदा गुलाबगंज रोड में वाहन जांच के दौरान डंपर क्र. एमपी04 एचए 0264 द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जब्त कर पुलिस थाना गुलाबगंज प्रांगण में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।