इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया था-कारण सिंह चौहान।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर विचार गोष्ठी
कटनी:-देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की क्षमता का विश्व में तब लोहा मान लिया जब उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कराया और हजारों पाकिस्तान सुना ने इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते घुटने टेक कर हथियार डाल दिए
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रियदर्शन गौर ने कहा आतंकवाद के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने जोरदार कार्रवाई की और खालिस्तान बनाने वालों का नाम निशान मिटा दिया
शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा इंदिरा जी की कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें आयरन लेडी का दर्जा दिया गया
इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आदित्य वर्मा सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड जिला कांग्रेस महामंत्री रॉबिन पीटर, एडवर्ड प्रिंस अभय वर्मा लता खरे मुमताज बानो आदि कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।