नहरों की साफ सफाई कार्यों का कलेक्टर श्री सिंह ने लिया जायजा।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने से पहले उनकी साफ-सफाई एवं रखरखाव संबंधी संपादित किए गए कार्यों का जायजा लिया है।कलेक्टर चेंबर में आयोजित इस बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी सांझा की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह को सम्राट अशोक सागर परियोजना (हलाली डैम )के कार्यपालन यंत्री रमेश चौहान ने बताया कि डेम की अधिकांश नहरों की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा चुके हैं। शेष कार्य मशीन से संपादित किये जा रहे हैं। इसके लिए सम्राट अशोक सागर बांध की नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत कर हेतु तीन पोकलेन एवं 6 जेसीबी मशीन तथा गंजबासौदा संभाग के अंतर्गत 15 जेसीबी व पांच पोकलेन मशीनों से नहरों की साफ-सफाई कार्यों को मुर्तरूप दिया गया है तथा नहर के अंतिम टेल क्षेत्र में नेहर की साफ-सफाई का कार्य मशीनों द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि नहरों में पानी आने के उपरांत कहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए संपूर्ण प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखें साथ ही टेल क्षेत्र में नियत अवधि से पहले पानी पहुंचे के प्रयास सफल रूप से क्रियान्वित करें।
बैठक में जनसंधान विभाग बासौदा परियोजना की कार्यपालन यंत्री प्रियंका भंडारी ने तमाम बांधों से सिंचाई के लिए प्रदाय किए जाने वाले पानी के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।