राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष मैं जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
विदिशा:-सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्तर पर दो नवम्बर को पुलिस लाइन विदिशा मंे प्रातः नौ बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम विदिशा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिसमें ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित संचालन व क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागो के जिलाधिकारियों को पृथक-पृथक जबावदेंही सौपी है जिसमें आमंत्रण, कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर टेन्ट, कुर्सी, मंच, डेकोरेशन, पेयजल व्यवस्था, रंगोली व्यवस्था, स्वसहायता समूह एवं कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित उत्पादित वस्तुओं के विक्रय हेतु व्यवस्थाएं कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा आजीविका मिशन के जिला समन्वयक और जिला पंचायत सीईओ के द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में जिला-स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में मध्यप्रदेश केन्द्रित कार्यक्रमों का निर्धारण स्थानीय सुविधा से जिला स्तर पर 01 से 03 नवम्बर के मध्य स्वयं निर्णय लेकर किये जाये। इसके लिए जिला प्रशासन को अधिकृत किया गया है।
स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियाँ, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों के परिसरो की साफ सफाई, स्वसहायता समूहों के माध्यम से दीपावली से संबंधित सामग्री का क्रय, गो शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यकम आयोजित किये जाएं, निर्धन बस्तियों में दीपावली मनाई जावें एवं निर्माण श्रमिकों को मिष्ठान वितरण आदि की गतिविधियाँ जिला स्तर पर की जाये।
दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिए सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाये। जिला-स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवसष्के समारोह तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तात्कालिक रूप से संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों को एक-एक लाख की राशि जिला कलेक्टर को आवंटित की जायेगी।
शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए फल एवं मिठाई का वितरण तथा गरीब बस्तियों में मिठाई इत्यादि का वितरण स्थानीय संस्थाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग एवं जिला स्तर पर उपलब्ध बजट से कराया जावे।
प्रदेश में स्वसहायता समूहों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित,उत्पादित वस्तुओं के क्रय-विक्रय हेतु भी समुचित प्रबंध किये जायें।