सेऊ गौशाला में विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने की गोवर्धन पूजा-गौ सेवकों का किया सम्मान।
नटेरन:-गोवंश रक्षा पर्व के अंतर्गत मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आज सभी गौशालाओं में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत नटेरन जनपद के अंतर्गत शिव गौशाला में गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे विधायक मीणा द्वारा गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी एवं सभी क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए कामना की !
इस अवसर पर विधायक मीणा ने गौ सेवकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया एवं गौ माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
सरपंच प्रतिनिधि विकेश मालवीय ने विधायक मीणा का शाल श्रीफल से स्वागत किया! इस अवसर पर विधायक मीणा ने कहा कि मध्य प्रदेश में गोवंश के संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रारंभ किया गया यह आयोजन प्रशंसनीय एवं साधुवाद के योग्य है
प्रकृति एवं पशुधन संरक्षण के प्रति जन-जन को जागृत करने के लिए यह एक सरकार का अच्छा प्रयास है !
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी ने किया एवं आभार व्यक्त सभापति जनपद सदस्य अंशुज शर्मा ने
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण तिवारी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी जनपद सीईओ जितेंद्र धाकरे मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी शैलेंद्र सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी निरंजन रघुवंशी संग्राम सिंह रघुवंशी अरुण रघुवंशी संजय चोकसे थाना प्रभारी आशुतोष सिंह संजय रघुवंशी ,कल्याण सिंह यादव राजेश साहू अमर सिंह धाकड़ घनश्याम शर्मा विकेश मालवीय भारत सिंह रघुवंशी माखन सिंह राजपूत राजकुमार राजपूत अमित रघुवंशी अजय शर्मा वीर सिंह विश्वकर्मा गंगाराम धाकड़ प्रदीप श्रीवास्तव रामसेवक तिवारी,राजू मामा सचिव मनोज तिवारी राजकुमार प्रजापति बद्री प्रसाद एवं पटवारी बलवीर सिंह डांगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।