कलेक्टर, एसपी ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया
मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा विक्रय हेतु पाए जाने पर पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई के निर्देश।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने आज विदिशा शहर में संचालित मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया।विदिशा नगर के पुरानी जिला चिकित्सालय के समीप संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण के दौरान बालाजी श्री मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधात्मक दवाए पाए जाने पर मौके पर ही पंचनामा बनाया गया है आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्री बालाजी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाएं कॉडिलेक्स-टी (100 एम एल) दवा विक्रय हेतु राखी पाई गई। मेडिकल संचालक से उक्त प्रतिबंधित दवा के संबंध में खरीदी के बिल, वाउचर एवं चिकित्सक द्वारा जारी दवा का प्रेस्क्रिप्शन चाहा गया। दुकान संचालक द्वारा जांच के दौरान उक्त दवा खरीदी के बिल, प्रेस्क्रिप्शन, स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं कराई गई है। चूंकि उक्त दवा प्रतिबंधित है एवं चिकित्सक के प्रेस्क्रिप्शन के आधार पर ही क्रय की जा सकती है। इस आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा मौके पर ही पंचनामा बने जाकर आगामी कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा के अलावा अन्य चिकित्सक साथ मौजूद रहे।