पौनियां मैं श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म बड़े धूमधाम से मनाया गया।

 पौनियां मैं श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कटनी:-पौनियां प्रतिष्ठित पाठक परिवार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मैं,आज श्री कृष्ण जन्म का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।जिसमें लड्डू गोपाल की प्रतिमा को सुसज्जित सजाकर,वेद मंत्रों के साथ कृष्ण जन्म मनाया गया।श्रीमद् भागवताचार्य श्री शशिकांत पांडे द्वारा,कृष्ण जन्म की लीलाओं का वर्णन आज की कथा में सुनाया गया।जिसमें कृष्ण जन्म में सभी भक्तों द्वारा बैंड बाजों में नाचते झूमते हुए भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया।ओंकार प्रसाद पाठक व पत्नी कौशल्या पाठक द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत का श्रवण किया जा रहा है।जिसमें सातों दिन मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाकर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक,विद्वत पूजन अर्चन गुरसरी सतना से आए हुए,प्रभाकर शास्त्री एवं दिवाकर शास्त्री,संदीप शास्त्री द्वारा सुंदर मूर्ति का निर्माण किया जाता है।शाम 3 बजे से 7 बजे तक भागवताचार्य श्री शशिकांत पांडे द्वारा,सुंदर तरीके से भगवान का वर्णन सभी सनातनी प्रेमी श्रोताओं को सुनाया जा रहा है।आज श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन है।जिसमें ग्राम वासियों द्वारा कथा का रसपान किया जाता है।

चीफ एडिटर। अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post