समय से नहीं मिल रहा डीएपी यूरिया खाद नहीं नहरे में पानी ना ही सफाई।

 समय से नहीं मिल रहा डीएपी यूरिया खाद नहीं नहरे में पानी ना ही सफाई।

टेल क्षेत्र का आखिरी ग्राम बेलनारा जहां अभी तक पानी नहीं पहुंचा एवं नहर  एवं सदो की सफाई भी नहीं हुई है ।

नहर में पानी के इंतजार में किसान,,5  नवंबर को छोड़ी थी आज तक नहीं आया पानी ,किसानों का बढ़ा आक्रोश।

नटेरन:-शासन के निर्देश अनुसार संजय सागर बांध से पानी 5 नवंबर को छोड़ जाना था, परंतु आज दिनांक तक भी नहर परियोजना के बड़े इलाके में पानी नहीं पहुंच पाया है जिससे किसानों में निराशा बढ़ती जाकर आक्रोश बढ़ रहा हे।नटेरन तहसील  क्षेत्र गांव सेऊ,निपानिया ,मूडरा ,नागौर ,ख़ैराई, बेलानारा ,नटेरन , रायपुर जहां किसान पलेवा हेतु नहर में पानी आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हे यहां पर रबी फसल गेहूं चना,सरसों मसूर की बोनी नहरों में पानी नहीं आने से लेट होती जा रही हे ।।किसानों का कहना हे की जिले के अधिकारियों ने बतलाया था की 5 नवंबर को पानी नहर में छोड़ दिया जाएगा जो टेल इलाके तक पहुंचेगा लेकिन नहर अधिकारियों की मनमानी और उदासीनता के चलते किसानों को रबी फसल बोनी हेतु संजय सागर की नहरों में पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा हे ।

संजय सागर नहर परियोजना के नटेरन क्षेत्र के ग्रामों में नहरों में यदि जल्द पानी नहीं पहुंचा तो किसान एकत्रित होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post