बगैर डीएपी यूरिया के बोनी करने मजबूर होकर तैयारी किसानो की

 बगैर डीएपी यूरिया के बोनी करने  मजबूर होकर तैयारी किसानो की

15 दिन बाद भी नहीं पहुंचा डीएपी यूरिया खाद ताज खजूरी सोसाइटी नटेरन क्षेत्र का मामला।

विदिशा:-ताज खजूरी समिति पर डीएपी खाद वितरण 5 नवंबर को हुआ था इसके बाद किसानों की पासबुक परमिट बनने के लिए 51 लोग बाकी रह गए थे डीएपी यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया था  ।

इसके बाद किसानों द्वारा समिति प्रबंधक चंद्रेश रघुवंशी से पूछा गया अब आगे डीएपी यूरिया खाद कब मिलेगा तब समिति प्रबंधक चंद्रेश रघुवंशी द्वारा बताया गया था कि 2 दिन बाद रेक लगेगी 4 दिन बाद ही ताज खजूरी समिति पर डीएपी यूरिया खाद मिल जाएगा क्योंकि शासन प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था चल रही है डीऐपी यूरिया खाद के लिए कोई किसान वंचित नहीं रहेगा जबकि ऐसा हुआ नहीं और पूरे 15 दिन बीत गए अभी तक डीएपी यूरिया मिलने के कोई आसार नहीं जिससे विशेष असंतुष्ट किसान आक्रोशित दिख रहे हैं समय पर  यहाँ खेतो मैं बोनी ना हो पाना करण डीएपी यूरिया न मिलाना एवं 15 दिन से लगातार   इंतजार में किसान बैठा है डीएपी यूरिया खाद ताज खजूरी समिति पर अभी तक नहीं आया जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है और जमीन खेत खराब हो रहे हैं समय से फसल बोनी का काम बहुत ज्यादा पीछे हो रहा है इसलिए किसान आक्रोशित होकर ताज खजूरी समिति  के सामने विदिशा अशोकनगर हाईवे रोड पर चक्का जाम करने की तैयारी चल रही है किसानों द्वारा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है ।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post