ग्यारसपुर क्षेत्र का भ्रमण स्कूल आंगनबाड़ी उचित मूल दुकान गौशाला, सोयाबीन उपार्जन केंद्र आदि कई क्षेत्रों में निरीक्षण।
कलेक्टर ने हितग्राहियों से संवाद किया व निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को ग्यारसपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से चर्चा कर उनके जीवन में आए परिवर्तन को जाना है। उन्होंने भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का भी जायजा लिया है।कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रो, स्कूलों, छात्रावासो, आंगनबाडी केन्द्रो तथा उचित मूल्य दुकानो, खाद विक्रय केन्द्रो एवं गौशाला में पहुंचकर क्रियान्वित व्यवस्था का जायजा लिया है। स्थानीय नागरिकों को शासन की जनकल्याण हितैषी योजनाओं के लाभ प्राप्ति में कहीं कोई दिक्कत तो नही हो रही है कि जानकारियां उन्होंने संवाद के दौरान जानी है। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्यारसपुर में एफपीओ, भाग्योदय महिला किसान प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के महिला स्वसहायता समूह द्वारा दुग्ध संग्रह के संपादित किए जा रहे कार्यो से होेने वाली आमदनी को रेखांकित किया है। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से क्रियान्वयन ऐजेन्सी फाउंडेशन फार डेव्हलपमेंट आफ रूरल वैल्यू चेन्स (एफडीआरवीसी) की अध्यक्ष सीमा यादव ने एफपीओ के माध्यम से संपादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि समूह के द्वारा हर रोज ढाई से तीन हजार लीटर दूध संग्रहित कर विक्रय के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। समूह को प्रति लीटर ढाई से तीन रूपए की आमदनी होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने समूह के सदस्यों से कहा कि वे स्वंय अपने ब्रांड की पैकिंग दूध का विक्रय ग्यारसपुर के क्षेत्र में करें ताकि हर घर समूह के माध्यम से दूध सुगमता से पहुंच सकें। उन्होंने दूध के साथ -साथ दूध से बनने वाले अन्य खाद्य पदार्थ की ओर भी समूह पहल करें। इस दौरान समूह के सदस्यों के द्वारा दूध संग्रह से लेकर विक्रय तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया के संबंध में बिन्दुवार जानकारी से अवगत कराया है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने हिम्मतपुर कालापाठा की कामधेनू गौ-शाला का भी अवलोकन किया। यहां उन्हांेंने पशुआंे के लिए चारागाह बनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में चर्चा की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उक्त गौ-शाला परिसर स्वच्छंद वातावरण में है अतः इसे माडल गौ-शाला के रूप में उन्नत करें। उन्होंने गौ-शाला की पथरीली भूमि को चारागाह के रूप में परर्णित करने के लिए तालाबो के गहरीकरण की मिट्टी लाकर यहां बिछाने की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कोलुआजागीर के ग्राम दौलतपुर में संचालित की जा रही नंदनी गौ-शाला का भी जायजा लिया। यहां उन्हांेंने गौ-शाला को माडल स्वरूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
हितग्राही के आवास निर्माण को देखा।कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने हिम्मतपुर कालापाठा में पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया जनजाति वर्ग के हितग्राहियांें हेतु आवासो का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त हितग्राहियों से कलेक्टर श्री सिंह ने पहुंचकर जानकारियां प्राप्त की। यहां उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि 72 आवासो का निर्माण कराया जाना है अतः इसे कालोनी के रूप में विकसित करें ताकि दूर-दराज से भी यहां रहने वाले सहरिया जनजाति के आवासो को देखने के लिए आमजन ललायित हो। उन्होंने कहा कि काॅलोनी की तर्ज पर बनने वाले पीएम जनमन आवासो में तमाम सुविधाएं सुनिश्चित हो जिसमें मुख्य रूप से नल से घर में जल पहुंचाने, बिजली की आपूर्ति, पहुंच मार्गो का डामरीकरण व रोजगारमुंखी गतिविधियों का संचालन पीएम जनमन कालोनी में कर सकें के लिए भी प्लान अनुसार मूर्तरूप दिया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने आनंद सहरिया के द्वारा निर्माण कराए जा रहे पीएम जनमन आवास को देखा, यहां उन्होंने हितग्राही आनंद से चर्चा कर जाना कि आवास स्वंय बना रहे है अथवा ठेकेदार से मौके पर अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा 35 हजार की लागत पर आवास बनाने का ठेका लिया गया है। एक ही ठेकेदार के द्वारा कई आवास बनाए जा रहे है इस कारण से आवासो के निर्माण कार्यो में विलम्बता ना हो का विशेष देने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि यदि ठेकेदार द्वारा मजदूरो की संख्या बढाई जाए यदि ऐसा नही किया जाता है तो अन्य ठेकेदारो को आवासों के निर्माण कार्य दिए जाएं।
उचित मूल्य दुकान का जायजा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने भ्रमण के दौरान कोलुआधामनोद की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। यहां कलेक्टर ने स्वंय अपने हाथो से राशनकार्डधारको को प्रदाय किए जाने वाले गेहंू और चावल की गुणवत्ता को परखा है। गेहूं में अत्यधिक मिट्टी व कंकर पाए जाने पर उन्होंने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए है। वहीं मौके पर सेम्पल भी रखवाया गया है।कलेक्टर श्री सिंह को सहायक आपूर्ति अधिकारी मिताली मेहरा ने उचित मूल्य दुकान को प्राप्त होने वाले आवंटन, वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 67 प्रतिशत उठाव किया जा चुका है। कलेक्टर ने शत प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हो इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक ना हो के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने समिति के माध्यम से किसानो को प्रदाय किए जाने वाले खाद वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समिति से संवंद्ध किसानो को यूरिया प्राप्ति में कहीं कोई किसी प्रकार की दिक्कत तो नही हो रही है कि जानकारी प्राप्त की।
उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने सोयाबीन उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम खिरियाजागीर के वाइट फील्ड वेयर हाउस एण्ड लाॅजिस्टिक्स में उपार्जन कार्यो के क्रियान्वयन का जायजा लेतेे हुए सोयाबीन विक्रय करने हेतु आए किसानो से चर्चा की और उपार्जन प्रक्रिया तहत मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की क्रास मानिटरिंग की है।
कन्या आश्रम शाला के बच्चो से संवाद
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने हैदरगढ में संचालित शासकीय आदिवासी कन्या प्राथमिक आश्रम शाला में पहुंचकर आश्रम के माध्यम से बच्चियों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया है। यहां उन्होंने रोशनदान और मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगाने के निर्देश दिए है वहीं बच्चों को ठंड में गरम पानी सुगमता से मिल सके इसके लिए गीजर लगाने के प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए है वहीं छात्रावास अधीक्षक से कहा है कि बच्चे घर से दूर रहे रहे है अतः वे किसी भी प्रकार से भयभीत ना हो का विशेष ध्यान रखें साथ ही उनके साथ मित्रवत संवाद बनाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होने पर बेहिचक बता सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने हैदरगढ प्रवास के दौरान अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह के माध्यम से आंगनबाडी के उत्कृष्ट मापदण्डो के अनुरूप ख्याति अर्जित करने पर जायजा लिया है। कलेक्टर श्री सिंह को अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के द्वारा तैयार किया गया सामुदायिक किचन जिसमें 21 आंगनबाडी सेन्टरो तक गर्म पका भोजन की पूर्ति की जाती है। इस रसोई में हर दिन एक नई और पौष्टिक रेसीपी तैयार की जाती है।
कलेक्टर ने चखा अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए पौष्टिक उपमा और आटा बेसन की लप्सी का स्वाद कलेक्टर ने स्वंय चखा है। उन्होंने स्वाद और सुगंध दोनो को बेहतर बताया। इस दौरान अमेरिकन इंडियन फाउण्डेशन की प्रोग्रामर एसोसिएट दीक्षा चैहान ने सामुदायिक किचन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां सांझा की है। कलेक्टर सिंह के भ्रमण दौरान स्थानीय एसडीएम मनोज उपाध्याय, जनपद सीईओ राजेन्द्र जैन के अलावा विभिन्न विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी साथ मौजूद रहें ।