बाघ तेंदुआ से नागरिकों को बचाने नाकाम वन मंडल

 बाघ तेंदुआ से नागरिकों को बचाने नाकाम वन मंडल

बच्चे स्कूल किसान खेत जाने भयभीत 

जंगल विभाग को सक्रिय करने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कटनी:-जिले में बरही ढीमरखेड़ा रीठी वन परिक्षेत्र में नागरिकों को बाघ व तेंदुआ से बचाने नाकाम वन मंडल को सक्रिय करने के दिशा निर्देश जारी करने बाबत कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है

श्री चौहान ने बताया है की कटनी जिले में बरही वन क्षेत्र में लगातार बाघों के मूवमेंट व पशु के उपर हमले किए जाने से नागरिक भयभीत है बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं किसान कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं  जंगल विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से नागरिकों में आक्रोश है कटनी जिला वन मंडल परिक्षेत्र नागरिकों की सुरक्षा करने में नाकाम रहा है 

 पत्र की एक प्रतिलिपि प्रधान  मुख्य वन संरक्षण वन्य प्राणी मध्य प्रदेश एवं कटनी कलेक्टर दिलीप यादव को भी प्रेषित करते हुए करते हुए बताया है कि बरही वन क्षेत्र के कुआं, करेला, सलैया, सिहोरा, झिरिया, करौंदी कुठिया मोहगवा,ताली रोहनिया, पिपरिया कला क्षेत्र में प्रतिदिन बाघ देखा जा रहा है 

इसी प्रकार बड़वारा उपवन क्षेत्र में पढ़रा जंगल एवं ढीमरखेड़ा वन क्षेत्र के सहडार क्षेत्र में भी बाघ के मूवमेंट एवं रीठी वन परिक्षेत्र में तेंदुआ विचरण का समाचार मिला है 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह किया है की कटनी वन मंडल क्षेत्र के अधिकारियों को सक्रिय कर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा टास्क फोर्स गठित किया जाने का आग्रह किया ह। 

                                        

चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post