कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित ना रहें-कलेक्टर श्री सिंह।
यूरिया वितरण पर सतत नजर रखें, कहीं भी अनियमितताएं ना हो पाएं।
विदिशा:-किसी भी विभाग में कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित ना रहें के निर्देश कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सभी विभागो के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान कार्यालयीन निरीक्षण में यह स्थितियां स्पष्ट हुई है कि अनावश्यक रूप से शिकायती आवेदन इधर उधर रखकर विलम्बता की जाती है। यह कदापि उचित नहीं है ऐसी परिस्थितियां जिस शाखा, कार्यालय में पाई गई तो संबंधित शाखा प्रभारी के साथ-साथ अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक व आर्थिक दोनो कार्यवाहियां की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा भण्डारित की गई है अतः यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद के वितरण पर सभी एसडीएम सतत नजर रखें। कहीं भी अनियमितताएं ना हो पाएं इसके लिए दुकानो पर पटवारियों सहित अन्य की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने खाद वितरण की आॅन लाइन माॅनिटरिंग के लिए निर्धारित पैरामीटरो के क्रियान्वयन में जरा भी चूक ना हो का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी नकली खाद ना पहंुच पाए का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिले की सीमावर्ती समितियों, निजी विक्रेताओं के द्वारा अन्य जिलो को खादो की बिक्री ना की जाए पर नजर रखने के लिए विशेष प्लानिंग सुनिश्चित करते हुए क्रियान्वित कराने के निर्देश सभी एसडीएमो को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि जिले को प्राप्त होने वाले खाद रैको से आवंटन की कार्यवाही स्पष्ट रूप से परलिक्षित हो। जिन समितियों, निजी विक्रेताओं को खाद विक्रय के लिए आवंटित किया जाता है का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि संबंधित कृषकों को यह स्पष्ट रूप से पता चल सके कि उनकी समीप की दुकान में खाद की कौन-कौन सी किस्म कितनी मात्रा में उपलब्ध कराई गई है और विक्रय दर क्या है इत्यादि जानकारियां सुगमता से विभिन्न प्रचार-प्रसार संसाधनो के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पहंुचे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी खाद विक्रेता केन्द्रो पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने और उनके माध्यम से मानिटरिंग करने के निर्देश दिए है। हरेक केन्द्र पर बारी-बारी से राजस्व अधिकारी अनिवार्य रूप से पहुंचे इसके लिए उन्होंने आरआई और पटवारियों का रोस्टर तय करने के निर्देश एसडीएमो को दिए है इसी प्रकार कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यूरिया की कालाबाजारी ना हो, नकली यूरिया का विक्रय ना हो पाए इसके लिए आवश्यक चैकन्ने प्रबंध व दायित्वों का निर्वहन विभाग के माध्यम से संपादित हो।