हम धरती पर अवतरित बंधु रूप परमात्मा को दिल में समाकर स्नेह से भोग लगाती है- ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी।

 हम धरती पर अवतरित बंधु रूप परमात्मा को दिल में समाकर स्नेह से भोग लगाती है- ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी।

विदिशा:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चर्च वाली गली बरेठ रोड के पास स्थित सेवा केंद्र द्वारा भाई दूज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें रुक्मणी दीदी ने भाई दूज का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि दीपावली पर्व के बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है जिसमें बहन भाई की लंबी उम्र के लिए भाई को तिलक लगाकर ईश्वर से प्रार्थना करती है। हमने भक्ति मार्ग में भगवान को कहा त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धु च सखा त्वमेव, भावार्थ यह है कि भगवान को माता-पिता तो माना ही, सखा और भाई भी माना। एक समय था जब हम आत्माएं और बंधु रूप परमात्मा इकट्ठे एक ही घर परमधाम में रहते थे। परमात्मा पिता का ही दूसरा नाम यमराज भी है। इस पर्व के संबंध में एक कथा प्रचलित है कहते हैं यमुना और यम दोनों बहन भाई थे। यम को यमपुरी में आत्माओं के कर्मों के हिसाब किताब देखने और कर्म अनुसार फल देने की सेवा मिली यमुना अपने भाई यम को घर आने का निमंत्रण देती रहती थी। यमराज को रोज ही आत्माओं का लेखा-जोखा करना होता था। एक दिन भाई आने को वचनबद्ध हो गया। भाई को घर आया देख यमुना की खुशी का ठिकाना ना रहा बड़े ही प्यार से शुद्धिपूर्वक उन्हें भोजन करवाया। बहन के निश्चल स्नेह से प्रसन्न होकर यमराज ने वर मांगने को कहा यमुना ने कहा मैं सब रीति से भरपूर हूं मुझे कोई कामना नहीं है यम ने कहा बिना कुछ दिए में जाना नहीं चाहता बहन ने कहा हर वर्ष इस दिन आप मेरे घर आकर भोजन करें मेरी तरह जो भी बहन अपने भाई को स्नेह से बुलाए स्नेह से सतकार करें उसे आप सजाओं से मुक्त करें। यमराज ने तथास्तु कहा और यमुना को वस्त्र आभूषण देकर वापस लौट आए। ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने बताया कि यम का एक अर्थ यह भी है कि वह आत्माओं के कर्मों का हिसाब किताब करते हैं और दूसरा अर्थ नियम संयम का ज्ञान देते हैं दोनों ही कर्तव्य परमात्मा के हैं आधा कल्प के बाद द्वापर युग से हम आत्माएं अपने पिता परमात्मा को सभी रूपों में, भाई रूप में भी याद करती आई हैं और पृथ्वी लोक में आ पधारने का निमंत्रण देती आई है परंतु वह समय भक्ति काल का होता है परमात्मा पिता के धरती पर अवतरण का नहीं। कलयुग के अंत में जब पाप की अती हो जाती है तब वे साधारण मानवीय तन का आधार ले अवतरित हो जाते हैं। आधा कल्प की पुकार का फल परमात्म अवतरण "के रूप में पाकर हम आत्मायें धन्य हो जाती हैं हम धरती पर अवतरित बंधु रूप परमात्मा को दिल में समाकर स्नेह से भोग लगाती है, भगवान हमारे इस स्नेह को देख वरदानों से भरपूर कर देते हैं। और कहते हैं जो आत्मायें धरती पर अवतरित मुझ परमात्मा को पहचान कर सत्कार पूर्व आतिथ्य करेंगी, मेरी श्रीमत पर चलेंगी, उन्हें में सजाओं से मुक्त कर दूंगा। परमपिता परमात्मा को भाई मानकर चलना ही सदा सुखी रहना है कभी बहन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस प्रकार यह त्यौहार परमात्मा के साथ बन्धु का नाता जोड़ने और निभाने का यादगार है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post