दीपावली के पावन पर्व पर तिलक काॅलेज रोड खैर माई मंदिर परिसर मैं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा दीप यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कटनी:-कार्तिक मास के आगमन पर और घर-घर विराजमान श्रीगणेश भगवान और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे इसी संदर्भ में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पर तिलक काॅलेज रोड स्थित खैर माई मंदिर मे दीप यज्ञ आत्मीय भव्य आयोजित कार्यक्रम हुआ..
कार्यक्रम प्रारंभ मे सर्वप्रथम मां जगदम्बा विराजमान और सबका मंगल करने वाली खेरे की खेर माई की पूजा-पाठ मंदिर के पंडा बाबा द्वारा विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ मिलकर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित अन्य सम्मानित मातृशक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आत्मीय भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन समस्त देवी--देवताओं की पूजा-पाठ कर दीप यज्ञ आयोजित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और मां जगदम्बा विराजमान से सबका जीवन आंनदमय और सुखमय जीवन व्यतीत होवें ऐसी प्रार्थना कर आरती की और मंदिर के भक्त पंडा बाबा द्वारा कार्यक्रम की संयोजिका समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एंव समस्त सम्मानित मातृशक्तियों को प्रसाद स्वरूप मां की चुनरी पहनाकर. चूंडी बिंदी. श्रंगार साम्रगी उपहार स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया गया..
इस पुनीत पावन अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग सक्रिय कार्यकर्ता अंशुल आंनद तिवारी, शिक्षिका अदिति तिवारी,स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी साविता सिंह,खाद्य विभाग अधिकारी संगीता सिंह,रमा तिवारी, कृष्णा सिंह,सीमा तिवारी, रेखा नामदेव,रोशनी तिवारी,सहित अन्य सम्मानित मातृशक्ति की उपस्थित में कार्तिक मास की दीपावली के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।