अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद द्वारा ली गई अनुभाग के थाना प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक।
कटनी:-आज दिनांक 29/11/2024 को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), अनुभाग स्लीमनाबाद के कार्यालय में एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर द्वारा पर्यवेक्षण अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों के थाना प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली गई जिसमें लंबित अपराधों एवं अकाल मृत्यु से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, गुंडे एवं निगरानी बदमाशों पर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने, फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं को रोकने एवं चोरी की घटनाओं का पता लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने, अवैध गतिविधियों जुआं, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, रेत चोरी, अवैध परिवहन इत्यादि पर कठोर कार्रवाई करने, चोरी संबंधी घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि गश्त गंभीरतापूर्वक करने, क्षेत्र में आए संदिग्ध लोगों और उनके डेरों को चेक करने, तथा सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गंभीरता पूर्वक एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए। एसडीओपी द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि थाना प्रभारी मुखबिर तंत्र मजबूत करे और गंभीरता पूर्वक अवैध गतिविधियों का पता लगाकर कठोर वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।