राज्य स्थापना दिवस का आयोजन हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम संकल्प व समूह उत्पादकों का प्रदर्शन।
विदिशा:-मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह के तहत आज विदिशा जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। विधायक हरि सिंह सप्रे, मुकेश टंडन, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रीय गान और मध्यप्रदेश गान से हुई इस अवसर पर स्कूलीय विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बुंदेलखंड की बधाई नृत्य कला-ताल बद्ध तरीकों की प्रस्तुतियों को एकटक देखते रहे। इसी प्रकार ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को गानों के माध्यम से रेखांकित किया है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् से हुआ।
संकल्प
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस को रेखांकित संकल्प का कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने वाचन किया जिसमें विधायकों सहित अन्य सभी के द्वारा दोहराया गया है।
पुरस्कार
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान प्रमाण पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीड़ी करतौलियां ने बताया कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत सफाई के उत्कृष्ट कार्य संपादित करने वाले जिन 18 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया है उनमें आनंद महरोलिया, हरीसिंह, कपिल बोहत, दयानंद, मुकेश, विशाल, अशोक, सौरभ करोसिया, राजेश, जितेन्द्र पथरोल, रविन्द्र चैहान, श्रीमती रानीबाई, रोहित, महेश, रमेश, मुकेश, दिलीप तथा जितेन्द्र शामिल है।
उत्पादकों का अवलोकन
पुलिस परेड ग्राउंड परिसर में आजिविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादन समाग्रियों का प्रदर्शन किया गया था। जिसे अतिथियों सहित अन्य के द्वारा खूब सराहा गया है। कार्यक्रम में विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, नपा उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, मीसाबंदी समेत अन्य जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक स्कूलों के विद्यार्थी गुरुजन मौजूद रहे।