स्वरोजगार स्थापित करने विद्यार्थी जैविक खेती अपनाएं डॉक्टर बाजपेई।

 स्वरोजगार स्थापित करने विद्यार्थी जैविक खेती अपनाएं डॉक्टर बाजपेई।

कटनी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालयकटनी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहाहैजिसका निरीक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील बाजपेई द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने एवं कम लागत तकनीकी अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन बढ़ाने की सलाह डॉक्टर वाजपेई ने दिया। प्रशिक्षण में एकीकृत कृषि प्रणाली के अंतर्गत फसल उत्पादन सब्जी उत्पादन मुर्गी पालन बकरी पालन मछली पालन केंचुआ खाद निर्माण मधुमक्खी पालन वानिकी आदि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी उपस्थित रहे।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post