निशुल्क संतान हीनता निवारण शिविर का आयोजन।

 निशुल्क संतान हीनता निवारण शिविर का आयोजन।

कटनी:-आज श्री हरि वर्द्ध आश्रम में रोटरी ग्रेटर विदिशा ओर लायंस क्लब आर्या एवम बंसल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क संतान हीनता निवारण शिविर का आयोजन किया गया ,,,जिसमे बंसल हॉस्पिटल भोपाल की  रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग की हेड डॉ ऋचा समाधिया ने यहां बड़ी संख्या में आये  हुए निसंतान दंपत्तियों की समस्याएं सुनीं  ओर मेडिसिन लिखीं ,,,,कार्यक्रम आयोजनकर्ता चंद्रमोहन अग्रवाल रोटरी क्लब केम्प कॉर्डिनेटर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि अब तक 110 निसंतान दंपत्तियों की गोद मे किलकारियां गूंज चुकी है ,,,ओर आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि ये केम्प निरन्तर चलते रहें ,,,,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पोस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अतुल शाह ने कहा कि रोटरी ग्रेटर की ओर से ये अतुलनीय प्रयास है और सराहनीय है ,,,,डॉ ऋचा समाधिया ने कहा कि हमारी ओर से जो भी सहयोग होगा हम सदैव ततपर रहेंगे ,,,,,कार्यक्रम में लायंस क्लब आर्य की अध्यक्ष निकिता सर्राफ ,,,आश्रम अध्यक्ष इंदिरा वेद प्रकाश शर्मा रश्मि ताम्रकार ,,,शशि शिलाकारी  शुचिता सोनि मंजू पांडे शशि अग्रवाल और क्लब के राज अरोरा मधु बाबू,,सुरेश मोतियानी वीपी सिंह ,,भास्कर कम्पू वाले नारायण दास प्रकाश गोयल ,,,मनमोहन बंसल ,,,आदि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी जन उपस्थित थे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post