विद्यालयों में सुरक्षा के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

 विद्यालयों में सुरक्षा के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

विदिशा:-जिले के विद्यालयों में सुरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज उ.मा.वि.हाईस्कूल, सीबीएसई बोर्ड के स्कूल संचालकों और प्राचार्यों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विद्यालय में सुरक्षा के संबंध में स्कूल संचालकों और प्राचार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालयों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो भी आवश्यक प्रबंध हैं वह सुनिश्चित कराए जाएं। स्कूल परिसर में सीसीटीव्ही कैमरे अवश्य लगे हों। यह भी सुनिश्चित करें कि कैमरे बंद ना हो कैमरा 24 घंटे क्रियाशील रहें। स्कूल परिसर के साथ-साथ स्कूल के बाहर के रास्तों में भी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी की जाए, इसके लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी हो। विद्यालयों में शौचालय में भी बेहतर प्रबंध हों, स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहन चालकों का सत्यापन भी करा लें। उन्होंने बीना में एक बच्ची के खुली वैन से गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को स्कूल छोड़ने वाली स्कूल वैन पीछे से खुली ना हो। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से यह बिंदु बेहद ही आवश्यक है।कलेक्टर श्री सिंह ने सुरक्षा के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के संबंध में भी जानकारी दी की बच्चे हमारी भावी पीढ़ी हैं, देश का भविष्य हैं। बच्चे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनें इस उद्देश्य से शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपने मौलिक कर्तव्यों से भी अवगत कराया जाए। जैसे कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना, अपने परिजनों को अवगत कराना कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें सहित अन्य बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्होंने स्कूल सिलेबस, यूनिफॉर्म सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री के संबंध में किसी विशेष संस्था या दुकान से शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिए ना कहा जाए के संबंध में भी अवगत कराया।पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने स्कूल संचालकों और प्राचार्य को अवगत कराते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूल वाहनों के बस ड्राइवर, केयरटेकर का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य हो इन सभी के संपर्क नंबर भी रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएं। विद्यालयों के बाहर यदि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता हो तो इस संबंध में पुलिस, प्रशासन को अवगत कराएं। विद्यालय में सतत निगरानी के संबंध में सीसीटीवी आवश्यक रूप से लगे हों, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो। पूरे कैंपस में कोई भी ब्लैक स्पॉट ना रहे। सभी स्थलों पर प्रकाश के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित हों का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने स्कूल भवन, कक्षाओं शौचालय, सहित अन्य कक्षों का विद्यालय की छुट्टी होने के उपरांत आवश्यक रूप से जांच लिया जाए तथा विद्यालय खुलने के पहले भी इन सब की जांच की जाए। स्कूल भवनों में छात्र-छात्राओं, समस्त स्टाफ, की आपातकालीन निकासी की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय के समस्त स्टाफ को आईडी कार्ड दिए जाएं। वाहनों की फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा सुरक्षा कागज, परमिट, ड्राइवर लाइसेंस इत्यादि पूर्ण हो। वाहनों में विद्यालय का नाम नंबर पता अवश्य दर्ज हो। साथ ही वाहनों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई। इसके अलावा विद्यालय में हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट इत्यादि की जानकारी से भी अवगत कराया जाए।पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस बैठक में अशासकीय विद्यालयों के संचालकों तथा प्राचार्यों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्याओं से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

दिशा-निर्देश -सीसीटीवी कैमरे विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

कंट्रोल रूम विद्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए जाएं और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं।

साफ-सफाई और पेयजल - विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो।

कर्मचारियों की जांच - विद्यालय के सभी कर्मचारियों और वाहन चालकों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाए।

वाहनों की जांच- विद्यालय के वाहनों की नियमित जाँच की जाए और छात्रों की संख्या सीमित रखी जाए।

दुर्व्यवहार पर रोक- विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिकायत पेटी - विद्यालयों में गुप्त शिकायत के लिए शिकायत पेटी लगाई जाए।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post