मैं अपने ही खेत पर जाने के लिए अत्यधिक परेशान रहता हूं-सुरेंद्र सिंह रघुवंशी।

 मैं अपने ही खेत पर जाने के लिए अत्यधिक परेशान रहता हूं-सुरेंद्र सिंह रघुवंशी।

मौके का निरीक्षण कर नियम अनुसार रास्ता खुलवाऐ जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी से किया  अपील।

विदिशा:-सुरेंद्रसिंह रघुवंशी पिता स्वर्गीय वीर सिंह रघुवंशी डीएसपी ग्राम गुरोद के द्वारा,नटेरन अनुविभागीय अधिकारी से शासकीय रास्ता खुलवाने की अपील किया था।जिसमें बताया गया है कि शासकीय रास्ते को बंद किया गया है जिससे वह अपने खेत पर जाने आने के लिए बहुत परेशान होता हैं।जिसका मौका निरीक्षण कर नियम अनुसार रास्ता खुलवाऐ जाने का निवेदन किया था। लिहाजा अनुविभागीय अधिकारी ने दिनांक 8,11,24,को 

तहसीलदार नटेरन को आदेशित किया कि नटेरन थाना प्रभारी सहित आवश्यकता अनुसार पुलिस बल के साथ एवं राजस्व निरीक्षक,व पटवारीयों का नियम अनुसार दल बनाकर रास्ता खुलवाए जाने हेतु आदेशित किया था।

तहसीलदार नटेरन ने टीम गठित कर बंद रास्ता खुलवाया 

अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार नटेरन तहसीलदार द्वारा टीम का गठन किया गया।जिसमें दीनदयाल प्रभारी राजस्व निरीक्षक,नीरज शर्मा पटवारी,प्रकाश धाकड़ पटवारी,शैलेंद्र जाट पटवारी,दीपिका शर्मा पटवारी,रत्नेश शर्मा पटवारी,एवं

आदेश में वर्णित पुलिस बल की मदद से शासकीय रास्ता आरजी नंबर 154 ,रखवा 0,397 हैक्टेयर जिस पर अतिक्रमण हटवाये जाने की कार्यवाही की गई।थाना नटेरन से सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह पाल एवं उनके साथ गटित पुलिस बल व दर्जनों कोटवारों के साथ जाकर दिनांक 8,11,2024 को ग्राम गुरोद में जाकर शासकीय रास्ता का सीमांकन किया गया तथा चूना डालकर निशान चिन्हित कर करवाई की गई व रास्ता खुलवाकर मौके से अतिक्रमण हटाया गया एवं पंचनामा प्रतिवेदन मौके पर बनाया गया और आवेदक सुरेंद्र सिंह रघुवंशी को चिन्हित स्थल पर पत्थर जमवाने  के लिए कहकर।जैसे ही गठित राजस्व निरीक्षक दल एवं पुलिस बल सभी वापस हुए।की आवेदक सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया राजस्व निरीक्षक दल एवं पुलिस बल व सभी कोटवारों के जाते ही मैं चिन्हित स्थल पर पत्थर जमा रहा था,तभी अतिक्रमण कारी लोग वहां पर आए और मेरे से अभद्रता कर मारपीट लड़ाई झगड़ा किया और पत्थर नहीं जमाने दिया। जिसकी सूचना मेरे द्वारा तहसीलदार नटेरन आनंद जैन को दी गई एवं नटेरन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।मैरी प्रशासन से गुहार है की उक्त अतिक्रमण करियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि भविष्य मैं उक्त लोगों द्वारा मेरे से किसी प्रकार का वाद विवाद न किया जा सके।


ग्रामीण खबर mp विदिशा ब्यूरो रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post