ग्राम सेऊ में 71वा भारतीय सहकारी सप्ताह मनाया गया।

 ग्राम सेऊ में 71वा भारतीय सहकारी सप्ताह  मनाया गया।

विदिशा:-जिले में सहकारी सप्ताह 14 नवंबर से प्रत्येक तहसील जनपद अंतर्गत मनाया जा रहा हे इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेऊ के मांगलिक भवन में भारतीय सहकारी सप्ताह मनाया गया कार्यक्रम नटेरन जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी के आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे सभापति अंसुज शर्मा मौजूद रहे इफको अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नैनो डी ए पी यूरिया की विस्तृत जानकारी दी गई एवम जनपद अध्यक्ष एवम सभी अतिथियों द्वारा 1170 रुपए के इफको किट 110 रुपए में प्रोत्साहन के लिए वितरित किए गए जनपद सदस्य अंसुज शर्मा एवम ग्रामीणों द्वारा सभी अतिथियों का  स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी,सरपंच प्रतिनिधि विकेश मालवीय,कुमार मनेन्द्र सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक इफको  विदिशा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रबंधक जिला सहकारी संघ मर्यादित विदिशा सुनील शर्मा, अमर सिंह धाकड़, देवी सिंह रघुवंशी भगत सिंह रघुवंशी घनश्याम शर्मा राजेश साहू, प्रशांत शर्मा, देवेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेंद्र सिंह रघुवंशी भीमसेन महाराज  वीर सिंह विश्वकर्मा गजराज सिंह कुशवाहा  रंजीत रघुवंशी विनोद साहू देवेंद्र धाकड़ समूह की लखपति दीदी मौजूद रही


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post