जनसुनवाई कार्यक्रम में 161 आवेदन प्राप्त, मौके पर 96 का निराकरण।
विदिशा:-नागरिकों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण हेतु हर मंगलवार को आयोजित होेने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम वरदान साबित हो रही है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह सहित अन्य तमाम विभागो के अधिकारी स्वंय आवेदको से रू-ब-रू होकर उनके आवेदनों का शीघ्रतिशीघ्र निराकरण कर रहे है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार 19 नवम्बर को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 161 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिनमें से मौके पर 96 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने शेष लंबित आवेदनो पर समयावधि में कार्यवाही कर निराकरण की अद्यतन जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टेªट के भू-तल स्थित जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों के लिए विभिन्न स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है जिसमें उनके स्वास्थ्य परीक्षण, रोगोपचार दवाईयां भी प्रदाय कराने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। इसके अलावा आवेदको कोे पावती देने, आवेदन किस विभाग से संबंधित है उस विभाग के जिलाधिकारी तक आवेदको को पहुंचाने के लिए पृथक से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, शशि मिश्रा, निकिता तिवारी, एसडीएम क्षितिज शर्मा, जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागांे के जिलाधिकारी मौजूद रहें।