मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विदिशा जिला इकाई , द्वारा, सिरोंज, लटेरी ,और शमशाबाद का दौरा कर पत्रकारों को दिलाई सदस्यता।

 मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विदिशा जिला इकाई , द्वारा, सिरोंज, लटेरी ,और शमशाबाद का दौरा कर पत्रकारों को दिलाई सदस्यता।

विदिशा:-मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर विदिशा जिला इकाई की सदस्यता अभियान 2025 को लेकर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष रवि चौरसिया, जिला महासचिव हाकम सिंह रघुवंशी, गंज बासौदा नगर अध्यक्ष अभिनय श्रीवास्तव और रिंकू रघुवंशी ने सिरोंज लटेरी और शमशाबाद का रविवार को दौरा कर पूर्व और नवीन सदस्यों को सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि यह संघठन बहुत पुराना है और पत्रकारों के हित में कार्य करता चला आ रहा है।  उपाध्यक्ष रवि चौरसिया ने कहा कि आप सभी अपनी अपनी टीम बनाकर संगठित रहे कोई भी समस्या आने पर हमको अवगत कराए। जिला महासचिव हाकम सिंह रघुवंशी ने कहा कि केवल सदस्यता लेकर हमको घर नहीं बैठना है समय समय पर संघठन कि गतिविधियों में भी सहभागिता करनी है। एवं हम आपको बताना चाहते हैं हमारे प्रांतीय अध्यक्ष दादा जी पूरे मध्य प्रदेश के पत्रकार हित में जो काम कर रहे हैं आज आपको अपने मन की बात बताना चाहता हूं प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार सम्मेलन प्रतिवर्ष अलग-अलग जिलों में रखा जाता है जो ऐसे स्थलों को चुना जाता है जहां हमारे पत्रकार साथियों को धार्मिक स्थल दर्शनों के लिए मिलते हैं जैसे कि मैं आपको बताना चाहता हूं  शिवपुरी ,बांधवगढ़ ,अमरकंटक, चित्रकूट, ओरछा, छतरपुर ,आदि कई जिलों में प्रांतीय महासम्मेलन में हमारे आदरणीय जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदोरिया जी के नेतृत्व में घूमने जाने को मिला है जहां विदिशा जिला से एक ही व्यक्ति रहा हूं पर मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं अकेला हूं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों से जो संपर्क हुआ तब मुझे लगा अपने परिवार से भी बढ़कर हमें मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्य ऐसे चाहते हैं हमें अपना घर परिवार से बढ़कर ही नजर आता है यह सब हमारे आदरणीय दादा जी का आशीर्वाद है सबका सम्मान सबको साथ रखना एवं किसी के साथ कोई भेदभाव न करना ऐसा दादा का आशीर्वाद है हमें उनका मार्गदर्शन जरूर जरूर प्राप्त करना चाहिए  शमशाबाद के पत्रकार बंधुओ से आग्रह करता हूं कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आपका अपना ही परिवार है  आप इसकी सदस्यता में सक्रियता  जरूर जरूर बनाएं  । गंजबासोदा नगर अध्यक्ष अभिनय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर सभी जिलों में एक साथ 2 अक्टूबर को प्रारंभ हुए सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करना है और संघठन को आगे बढ़ाना है। बैठक को रिंकू रघुवंशी, सिरोंज अध्यक्ष मुकेश रघुवंशी, लटेरी अध्यक्ष योगेश पंथी, और शमशाबाद में रूपेश आर्य ने संबोधित किया । एवं इसके बाद सभी पत्रकार साथियों  ने साथ मिलकर बैठकर भोजन किया  जिसमें ऐश्वर्या भार्गव एवं रुपेश आर्य द्वारा बड़े ही प्रेम से भोजन परोस की भोजन की सभी साथियों ने बहुत अच्छा बना की प्रशंसा की ।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post