कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रो का जायजा लिया,व्यवस्थाओं में कहीं चूक ना हो के दिए निर्देश।
विदिशा:-समर्थन मूल्य पर जिले में सोयाबीन उपार्जन का कार्य पचास केन्द्रो पर क्रियान्वित किया जा रहा है इन केन्द्रो पर उपार्जन नीति के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधो का कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, ग्यारसपुर एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय, सहकारिता विभाग के उपायुक्त पीएस बरोठिया, जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह उपार्जन कार्यो के लिए नियुक्त नोडल व किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक केएस खपडिया, सहायक संचालक महेन्द्र सिंह ठाकुर तथा मार्कफेड के डीएमओ श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागो के अधिकारी तथा उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाले अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने सबसे पहले विदिशा शहर में स्थित उपार्जन केन्द्र मार्केटिंग सोसायटी में इसके पश्चात ग्राम सुआखेडी, ग्राम खेजडाबर्री, हथियाखेडा, के उपार्जन केन्द्रो का भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान उपार्जन केन्द्रो पर जारी गाइड लाइन के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मौके पर मुआयना किया है इसके अलावा उपार्जन केन्द्र पर नमी मापने वाले (माइश्चर) यंत्र पर सोयाबीन फसल की नापजोख करने की प्रक्रिया का अपने समक्ष प्रयोग करके देखा है। उन्होंने कहा कि कितने प्रतिशत माइश्चर होने पर ही खरीदी कार्य किया जा सकेगा।
किसान एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारी के आधार आॅथिन्टिकेशन हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस की उपलब्धता, किसानो के लिए पीने के पानी एवं जनसुविधा, किसानो हेतु हेल्प डेस्क की उपलब्धता एवं नामित कर्मचारी, उपार्जन केन्द्र पर कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र परिसर से पानी के निकासी हेतु डेªनेज की व्यवस्था, गुणवत्ता परीक्षण हेतु स्थल, किसानो को बैठने के लिए प्रतीक्षा स्थल, किसानो द्वारा लाई गई उपज की वाहनो से स्कन्ध अनलोेडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटे की व्यवस्था एवं नापतौल प्रमाणीकरण प्रमाण कर, विद्युत व्यवस्था, रात्रि मंे प्रकाश व्यवस्था, किसान पंजीयन की जानकारी, आॅनलाइन उपार्जन हेतु इंटरनेअ व्यवस्था पर गति, किसानो की जानकारी हेतु लगाए जाने वाले बैनर, उपार्जन केन्द्र पर स्कन्ध के भण्डारण व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र पर अनाज के व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने हेतु डनेज व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र परिसर की बाउण्ड्रीवाल एवं प्रवेश निकास द्वार, उपार्जन केन्द्र पर स्कन्ध के गुणवत्ता परीक्षण हेतु उपकरणो की उपलब्धता, उपार्जन केन्द्र पर नान एफएक्यू स्कन्ध के अपग्रेडेशन हेतु उपकरणो के अलावा वारदानो की उपलब्धता तथा स्टेनशील एवं टैग तथा सिलाई हेतु उपयोग में लाए जाने वाले काले रंग के धागे की उपलब्धता का जायजा लेते हुए जानकारियां प्राप्त की है।कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि उपार्जन केन्द्रो पर आने वाले किसानो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए किसानो को पंजीयन के आधार पर स्लाॅट बुकिंग दिवस ही तुलाई संबंधी कार्य पूर्ण हो जाए ताकि अनावश्यक रूप से विलम्बता ना हो। कलेक्टर सिंह ने सम्पूर्ण उपार्जन प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए जिन अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है वे समय पर नियत उपार्जन केन्द्रो पर पहुंचे और कहीं किसी भी प्रकार की गडबडी होने अथवा आशंका होने की संभावना हो तो अविलम्ब उपलब्ध कराएं।