नहरो की दुरूस्तीकरण कार्यो की समीक्षा,पांच के पहले तमाम कार्य पूर्ण हो।

 नहरो की दुरूस्तीकरण कार्यो की समीक्षा,पांच के पहले तमाम कार्य पूर्ण हो।

विदिशा:-कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को नहरो के दुरूस्तीकरण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पांच नवम्बर से नहरो में पानी छोडने का कार्य शुरू होगा। अतः नहरो से संबंधित सभी प्रकार के मरम्मत कार्य तय सीमा के पहले पूरा हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बेतवा के सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यो को संपादित करने वाले विभागो के द्वारा नहरो की संरचनाओं को प्रभावित करने वाले विभाग व उनकी ऐजन्सियों को सख्त निर्देश दिए है कि नहरे की संरचना पूर्वानुसार ठीक हो का विशेष ध्यान रखा जाए। 

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री  रमेश चैहान ने बताया कि हलाली डेम से संलग्न नहरो को सडक निर्माण विभागो के द्वारा संरचनाओं को प्रभावित किया गया है इस कारण से नहरो मंे पानी छोडने में दिक्कतो का सामना करना पड सकता है। उन्होंने स्थल वार नहर की संरचना को इस विभाग के द्वारा कार्यो के संपादन दौरान प्रभावित किया गया है कि जानकारी प्रस्तुत की गई। अनेक स्थलों पर नहर को पाटकर इस पार से उस पार डम्परो के आने जाने का मार्ग बना दिया गया था। कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने एनएचआई के द्वारा नहरो की संरचनाआंे को प्रभावित करने के संबंध में तमाम जानकारियां प्राप्ति के उपरांत निर्माण ऐजेन्सी के द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमतियां प्राप्त की गई और ना ही जानकारियां दी गई के फलस्वरूप ऐजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। बैठक में निर्माण कार्यो को संपादित करने वाले विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post