ग्रामीण खबर एमपी विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी
विदिशा:-मां नवदुर्गा उत्सव समिति सेऊ, सोसाइटी में महाकाल ग्रुप ने, माता जी की स्थापना की जिनकी ऊंचाई लगभग 9 फिट है
एवं 10 तारीख को माता जी की महाआरती रखी गई है जिसमे सभी धर्म प्रेमी बंधु, आरती में सम्मिलित होकर धर्म का लाभ ले
मां उत्सव समिति सेऊ, राहुल विश्वकर्मा, अंकित रघुवंशी, आनंद शर्मा, धर्मेंद्र गोस्वामी, अनमोल माथुर, अतुल विश्वकर्मा, अभिषेक कुशवाह, सत्यम धाकड़, बालकृष्ण कुशवाह, रामराज पाल, भूरा पंथी, सूर्या धाकड़, लक्की मालवीय, हर्ष धाकड़, आकाश पाल , ऋषभ कुशवाह, मोहित साहु,सहित सभी समिति सदस्यों ने धर्म प्रेमियों से माता के दर्शन लाभ की अपील की है।