शमशाबाद विधायक ने सीएम राइज में बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 शमशाबाद विधायक ने सीएम राइज में बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 ज़ोहद विधालय भवन का किया लोकार्पण।

विदिशा:-नटेरन सीएम राइज विधालय में दो बसों को विधायक मीणा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने  हरि झंडी दिखाकर रवाना किया आसपास के  गांवों से  बच्चे अब बस से विधालय आएंगे और वापिस बस से ही घर जाएंगे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कल्पना आज साकार रूप ले रही है । प्रायवेट स्कूलों से भी अच्छी सुविधा आज शासकीय विधालयों में उपलब्ध है। आज शासकीय विधालयों के बच्चे भी आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनकर अपना भविष्य बना रहे हैं।विधायक ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा की आप लग्न और मेहनत से पढ़ाई करों सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं रहने देंगे।

 विधालय के प्राचार्य आर के कुर्मी द्वारा  विधायक सहित सभी अतिथियों  का स्वागत किया गया !

ज़ोहद में नव निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण आज शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने ज़ोहद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम में विधालय के समस्त छात्र/छात्राओं सहित विधालय के स्टाफ ने भव्य स्वागत किया ।

कार्यक्रम का संचालन बीआरसी ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया 

इस अवसर पर विधालय प्राचार्य ने विधालय के लिए बिजली ट्रांसफार्मर, वाउन्डीवाल व मैदान की मांग की जिसको विधायक ने तुरंत मंजूर करते हुए अपनी विधायक निधि से ट्रांसफार्मर व मैदान की स्वीकृति प्रदान की ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण मीणा, योगेंद्र सिंह सोलंकी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी

मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी रामकृष्ण रघुवंशी, संजय चौकसे कमल सिंह धाकड़ संग्राम सिंह,भाजयुमो अध्यक्ष संजय रघुवंशी नीलम रघुवंशी अमित रघुवंशी संतोष मराठा माखन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post