शिवसेना जिला प्रमुख राहुल जोशी एवं उनकी समस्त टीम ने पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत।
विदिशा:-जिले में पदभार ग्रहण किया नए एसपी साहब रोहित कासवानी का शिवसेना एकनाथ शिंदे साहेब द्वारा स्वागत किया एवं मुलाकात कर चर्चा की जिसमें सभी शिवसैनिक उपस्थित रहे शिवसेना जिला अध्यक्ष राहुल जोशी शिवसेना नगर अध्यक्ष आशीष मालवीय जिला कार्यालय अध्यक्ष दीपक मेथिल, जिला सचिव विशाल जैन, वार्ड अध्यक्ष अजय यादव एवं सदस्य गण राजेश झा गंजबासौदा, जय कुशवाह, प्रथम गौर गंजबासौदा एवं सभी शिवसैनिक उपस्थित रहे जय भवानी जय शिवाजी शिवसेना जिंदाबाद गर्व से कब हिंदू है।