विशाल चुनरी यात्रा ग्राम हिनोतिया से ग्राम चितौरीया माता मंदिर तक पहुंची।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चुनरी यात्रा मैं हजारों की संख्या से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।
ग्राम पंचायत सरपंच गायत्री गुलाब सिंह रघुवंशी यात्रा में सम्मिलित रहे।
विदिशा:-चुनरी यात्रा में सम्मिलित ग्रामवासी, नटेरन, खैरीई, बेलानारा, गढला, कागपुर, हिनोतिया, देव खजूरी, सकलखेडा, चितौड़िया, आदि दर्जनों ग्रामों के ग्राम वासी भक्त जन सम्मिलित हुए,
चितौड़िया ग्राम पंचायत सरपंच गायत्री गुलाब सिंह रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, महेंद्र रघुवंशी, मुकेश, मनोज, घनश्याम , करण सिंह, हाकम सिंह रघुवंशी, आदि दर्जनों ग्रामों के ग्राम वासी महिला पुरुष यात्रा में सम्मिलित रहे महिलाओं की संख्या अधिक रही , सभी श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए, एवं साबूदाना खीर प्रसादी का प्रसाद ग्रहण किया ।
सभी चुनरी यात्रा में आए श्रद्धालुओं का ग्राम पंचायत चितौड़िया सरपंच गायत्री गुलाब सिंह के द्वारा आभार व्यक्त किया है ।