भजन संध्या का आयोजन किया गया

 भजन संध्या का आयोजन किया गया।

विदिशा:-नवरात्रि के पावन पर्व चतुर्थ दिवस पर बरेठ रोड कुमुद पैलेस होटल के पास रात्रि में भजन संध्या का मन मोहक कार्यक्रम किया गया है जिसमें कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया और भक्त भजनों पर नाचते थिरकेते हुए भजनों का आनन्द लेते रहे इस कार्यक्रम के आयोजन मे इस अवसर पर शहर के जन,  प्रतिनिधि ,एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी भजन संध्या में  उपस्थित रहे ।

 गंजबासोदा के बरेठ रोड पर कुमुद पैलेस होटल पर रवि चौरसिया, मित्र मंडली में अंकित अग्रवाल, अक्षय छोटू महाराज, कुलदीप सोलंकी, सुनील चौकसे ,शुभम दुबे, मनीष गुर्जर ,मुकेश गुप्ता ,माधव शर्मा विदिशा से पधारे रामबाबू रघुवंशी, राजा रघुवंशी ,द्वारा करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन पधारे और भजनों का आनंद लिया एवं , प्रसादी वितरण की गई ।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post