जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक सम्पन्न।

 जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक सम्पन्न।

नहरो से पानी पांच को छोडने का निर्णय।

विदिशा:-कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टेªट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में शमशाबाद विधायक  सूर्यप्रकाश मीणा, बासौदा विधायक  हरिसिंह रघुवंशी, विदिशा विधायक  मुकेश टण्डन,  सहित समिति के अन्य सभी सदस्यगण मौजूद रहें। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझावो पर अमल करने के निर्देश कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह के द्वारा जल संसाधन विभागो के अधिकारियों को दिए गए हैं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नहरो के टेल क्षेत्र तक पानी शीघ्र पहुंचे इसके लिए बीच में कटाव संबंधी कार्य ना हो के लिए किसानो को जागरूक करने, बांधो से पानी छोड़ने से पहले संबंधित नहरो के रखरखाव के तमाम पैरामीटर पूरे किए जाए। जिसमें नहरो की साफ सफाई व मरम्मत कार्य भी शामिल है। बैठक में सिंचाई के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति के लिए भण्डारित किए जाने वाले जल के संबंध में निर्णय लिया गया है। बैठक मंे बताया गया कि हलाली डेम से पांच नवम्बर को सिंचाई हेतु पानी छोडा जाएगा। डेम से पलेवा एवं दो पानी देने के लिए निर्धारित तिथियों अनुसार डेम के गेट खोलकर प्रदाय किए जाएंगे से कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चैहान ने अवगत कराया। वहीं केथन डेम से सिर्फ पलेवा के लिए तथा नरेन डेम से पलेवा व एक पानी जलभराव क्षमता के आधार पर दिया जाएगा कि जानकारी क्षेत्र की कार्यपालन यंत्री सुश्री प्रियंका भण्डारी के द्वारा प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार जिले के अन्य बांधो में जल की उपलब्धता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी छोडने का निर्णय लिया गया है।कलेक्टर  सिंह ने कहा कि किसानो को प्राथमिकता के आधार पर पानी सिंचाई के लिए प्राप्त हो इसमें टेल क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जाए। दूरस्थ क्षेत्रो में पानी शीघ्र और उसी केपेसिटी क्षेत्र में पहुंचे जो निचले क्षेत्रो में मिलेगा।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post