विकास कार्यो से गांव की तस्वीर बदल रहीं है-प्रभारी मंत्री श्री पटेल।
किसानो की दुगनी आमदनी में दुग्ध उत्पादन का विशेष महत्व
लगभग 14 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन।
विदिशा:-प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी स्वतंत्र राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल शमशाबाद तहसील के ग्राम वर्धा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सागर सांसद डाॅ लता वानखेडे, स्थानीय विधायक सूर्यप्रकाश मीणा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, ग्रामीणजन व लाभांवित होने वाले हितग्राही मौजूद रहें।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों के द्वारा वर्धा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 14 करोड़ राशि के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया तथा विभिन्न विभागो के द्वारा आयोजित शिविरो में पहुंचकर हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित सुपात्रो से संवाद कर हितलाभ से जीवन मंे आए परिवर्तन को संवाद के माध्यम से जाना। वहीं पशुपालको की प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया है। प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा की अनुरूप ग्रामो की तस्वीर विकास कार्यो से बदल रहीं है। आजादी के बाद गंाव के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के द्वारा इन उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए चौतरफा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। किसानो और आमजनो की समस्याओं से मुख्यमंत्री जी भलीभांति अवगत है यही कारण है कि प्रदेश में सर्वागींण विकास के लिए विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में अस्सी प्रतिशत भूमि सिंचित है जिसे शत प्रतिशत करने के लिए प्रबंध किए जा रहे है ताकि हरेक किसान के खेत तक नहरो के माध्यम से पानी पहंुच सकें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानो की आमदनी दुगनी कैसे हो इसके लिए किसान भाई किन-किन संसाधनो का उपयोग करें के प्रबंध हर स्तर पर सुनिश्चित किए जा रहे है। किसानो को आधुनिक कृषि खेती करने के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की ओर बढावा देने के लिए योजनाओं के माध्यम से मार्ग प्रशस्त किए गए है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन इस क्षेत्र में कारगर भूमिका निभा सकता हैं। हरेक किसान भाई अपने यहां गौ, भैस पालन कर दुग्ध उत्पादन से आमदनी को बढा सकते है। उन्होंने बताया कि मुझे ज्ञात कराया गया है कि वर्धा क्षेत्र में पांच हजार लीटर दूध हर रोज संकलित किया जाता है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए पशुपालकों को पांच रूपए प्रतिलीटर अतिरिक्त राशि प्रदाय कराने की घोषणा की गई है जिसका अधिक से अधिक लाभ स्थानीय पशुपालक प्राप्त करें।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जानकारी के अभाव में हम कई बार अच्छी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है अतः शासन की नवीन गौ-पालन प्रोत्साहन योजनाओं से लाभ उठाकर दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वर्धा के रहवासी प्रदेश में अनुकरणीय पहल स्थापित करें। उन्होंने आमजनों से कहा कि व्यक्तिगत और सार्वजनिक मांग सामान्य प्रक्रिया है। मांगो की पूर्ति के लिए जनप्रतिनिधिगण कठिबद्व है। उन्होंने कहा कि सभी मांगो को एक साथ पूरा कराया जाना संभव नहीं हो पाता है। अतः शनैःशनैः मांगो की पूर्ति होगी इसके लिए धैर्य बनाए रखें। प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने वर्धा में तीन मांग टप्पा तहसील, पुलिस चैकी बनाने और उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर 25 बिस्तर का अस्पताल बनाए जाने की मांगो को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण कराए जाने से आश्वस्त कराया है। सांसद डाॅ लता वानखेडे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गो के हितो कोे ध्यानगत रखते हुए नवीन योजनाओं का सूत्रपात किया जा रहा है हम सबकी नैतिक जबावदेंही है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुपात्रो को दिलाएं। जो वंचित रह गए है उनके नाम सर्वे में सम्मिलित हो सकें के लिए विशेष अभियान संचालित होने वाला है। अतः अभियान अवधि में यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी पात्रताधारी छूट ना पाए।
शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी वर्गो का विकास हो इसके लिए विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से ग्रामीणजन सशक्त हो इसके लिए बहुआयामी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। सड़को के निर्माण, नहरो से सिंचाई के अलावा अनेक योजनाओं व कार्यक्रमों से सीधे ग्रामीणजनों को लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 15वें वित्त योजना अंतर्गत शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सात उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का निर्माण का भूमिपूजन किया गया है जिसमें तिन्सियाई, सांगुल, रतवा, रावन, हिनोतिया, करैयाहाट, पौआनाला शामिल है। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की लागत 65 लाख रूपए है इस प्रकार सातो भवनो के लिए कुल चार करोड़ 55 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई हैं इसके अलावा नौ करोड़ 39 लाख 73 हजार की लागत से वर्धा से तिन्सियाई सड़क मार्ग का उन्नयन एवं चैडीकरण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया है उक्त सड़क की लम्बाई 8.20 किलोमीटर है।
स्टाॅलो का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री लखन पटेल, सांसद डाॅ लता वानखेडे, विधायक सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा वर्धा में कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न विभागो के स्टाॅलो का अवलोकन किया गया साथ ही हितग्राहियों को लाभांवित करने के संबंध में किए गए प्रयासो को रेखांकित करने की प्रक्रिया से अवगत हुए है इसके अलावा अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप सामग्री का वितरण भी किया गया है।
प्रभारी मंत्री पटेल ने विदिशा जिले में पशुओं के लिए तैयार सुदाना मिनरल मिक्सचर फीड सप्लीमेंट काउण्टर का रिबिन काटकर शुभांरभ किया। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ एनके शुक्ला ने पशुओं के लिए पौष्टिकतायुक्त आहार के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी वहीं पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियो के द्वारा उन्नत नस्ल के गौ-वंशो को लेकर स्टाॅलो के माध्यम से प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और डाॅ राकेश जादौन, कैलाश रघुवंशी, यशपाल रघुवंशी, एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहे ।