नवरात्रि समापन पर हुऐ हवन,भंडारे कन्याभोज।
ग्राम मुडरा में मां के दरबार में 108 दीप 9 दिन रहते हैं प्रज्जवलित।
विदिशा:-ग्राम मुडरा में माँ अन्नपूर्णा मैं 108 दीप 9 दिन रहते हैं प्रचलित
प्रतिवर्ष अनुसार नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम मुडरा पीतांबर में मां अन्नपूर्णा माता मंदिर में माताजी के दरबार में दूर-दूर से एवं आस पास के ग्रामों एवं बाहर से पधारे श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कराए जाते हैं मुख्य आयोजक एवम व्यवस्थापक ग्राम मुडरा के राजू महाराज ने बताया कि यहां प्रति वर्ष 108 अखंड ज्योति भक्तों द्वारा कराई जाती हैं और माता जी के दरबार में 9 दिन ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है एवं यज्ञ अनुष्ठान भी कराए जाते हैं।राजू महाराज के अलावा यहां लगभग 11 ब्राह्मणों द्वारा भक्तों के पाठ भी किए जाते हैं।दसबे दिन दशहरे के अवसर पर पुर्ण आहुति हुई और हवन किया गया ।
इसमें ग्राम बेलानारा से आशुतोष एवं अभिषेक रघुवंशी कुश्ती पहलवान, आदि अनेक ग्रामों से यजमान, हवन में सम्मिलित हुए।
इसके बाद कन्या भोज भंडारा हुआ कन्या भोज के अवसर पर नटेरन जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी ने 101 कन्याओं का तिलक कर आशीर्वाद लिया। नटेरन में भी सभी झांकियां में भंडारे प्रशादी वितरण कर हवन पूजा पाठ किया गया इमली वाले की झांकी में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन भी किया गया।