पीएम किसान सम्माननिधि की राशि सिंगल क्लिक से किसानो के खातो में जमा हुई।
विदिशा:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी की है। महाराष्ट्र के पोहरादेवी तहसील मानोरा जिला वाशिम में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध विदिशा जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर सुनिश्चित किए गए थे। प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन का प्रसारण जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी, कर्मचारियों व हितग्र्राहियो ने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में देखा सुना है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी तथा लाभांवित होेने वाले कृषकगण मौजूद रहें।
प्रमाण पत्र वितरण प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना से लाभांवित होने वाले कृषकों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी प्रतीक स्वरूप सम्माननिधि स्वीकृति आश्य के प्रमाण पत्र विधायक मुकेश टण्डन, जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी तथा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने प्रदाय किए है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक टण्डन ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सदैव किसानो की हितैषी रही है कृषि से आमदनी को बढावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ लेकर कृषक भाई प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे है। उन्होंने लाभांवित होने वाले कृषकों से आव्हान किया कि प्राप्त होने वाली राशि का कृषि क्षेत्र मैं सदुपयोग कर आमदनी के द्धार बढाएं। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मानिधि योजना के तहत 18वीं किश्त का वितरण जिले के दो लाख 21 हजार 408 किसानो को लगभग 44 करोड 28 लाख रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की गई हैं कलेक्टर सिंह ने किसानो से आव्हान किया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के अभियान तहत पंजीयन अवश्य कराएं ताकि कृषि संबंधी योजनाओं के लाभ प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधाएं ना हो। उन्होंने बताया कि एमपी स्टेट डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फाॅर एग्रीकल्चर के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री करने का अभियान जिले में 19 सितम्बर से संचालित हो रहा है जो 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। इसी प्रकार उन्होंने सभी किसानो से आव्हान किया कि अपने-अपने खातो का ई केवायसी कराना सुनिश्चित करें ताकि विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त होने वाली राशि की प्राप्ति मैं व्यवधान ना आए। जिला, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष मैं संयुक्त कलेक्टर विनिता तिवारी, विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह, अधीक्षक भू-अभिलेख कृष्णा रावत, नायब तहसीलदार आकाश मंहत के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी भी मौजूद रहे।