मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन भारत की ओर से नेशनल स्वास्थ्य एवं चिकित्सा आयोजन संपन्न।
विदिशा:-स्व. सेठ दीपचन्द्र जैन की 11 वीं. पुण्य स्मृति में त्योंदा रोड, स्थित कमलदीप अकादमी त्योंदा रोड पर मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन भारत की ओर से निःषुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व नेत्र षिविर दन्त रोग सभी प्रकार के रोग षिविर आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शषि अनिल यादव स्थानीय जन चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रमेन्द्र तिवारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ. ए.के. जैन, जिला अध्यक्ष गणेषराम रघुवंषी, हरिबाबू अग्रवाल पत्रकार ऋषभकुमार जैन व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी नीलेष जैन विषाल तनवानी जिला मंत्री प्रषान्त साहू, सुनील बाबू पिंगले रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर सर्वप्रथम आयोजकों द्वारा संस्था के पितृ पुरूष स्व. सेठ दीपचंद जैन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समुदाय एवं दूर दराज से आयेे रोगियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सेठ जी का परिवार पिता के दिये संस्कारों को अपनी पूंजी मानकर जन कल्याण के कार्यों में अग्रसर है जिससे कई जन कल्याणकारी कार्य सेठजी के परिवार द्वारा किये जाते हैं। शिविर में भी पर्याप्त मात्रा में दवायें निःषुल्क वितरित की जाती है । उक्त कार्यक्रम में समाज सेवियों द्वारा भावी चिकित्सकों का सम्मान स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल को देकर । वहाँ शिविर में सेवा दे रहे डाॅ. एस.एस. भार्गव, डाॅ. विपुल जैन, डाॅ. अफसाना मंसूरी डाॅ. सृष्टि भार्गव, डाॅ. अंकिता जैन डाॅ. जितेन्द्र रघुवंषी, गंगाराम शर्मा सद्गुरू सेवा संस्थान आनंदपुर से आयी टीम डाॅ. सौरभ शर्मा जीतू पाठक, डालसिंह बघेल डाॅ. राजकरण वर्मा नीलम सिंह आदि । जिसमें नेत्र रोगों 265 जांच कर दवा वितरण की जिसमें 45 का मोतियाबिंद चिन्हित किया 40 नेत्र रोगियों के चष्में नं. दिये गये 180 नेत्र रोगियों को दवाईयां दी गयी । मौसमी एवं अन्य बीमारियों के 543 रोगियों को निःषुल्क दवाई वितरण हुई दन्त रोगियों में 65 मरीजों का परिक्षणकर दन्त बचाब के उपाय बताकर दवा दी । कुल 873 रोगियों का उपचार कर दवा दी । इस अवसर पर किराना व्यपार संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन रूचीला, प्रकाष वाधवानी, पवन जैन, ओमप्रकाष, सरिता रघुवंषी, सरिता जैन,प्रवीणा जैन, सुलेखा जैन, मन्जू जैन, डाॅ. एस. सेन, का शिविर में विशेष सहयोग रहा। राम मनोहर कुर्मी, रवि कुषवाह, रामसेवक पटेल, मुकेष जैन, निर्मल जैन सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी सुनील पिंगले ने किया । आभार व्यक्त संस्था प्राचार्य कविता अग्रवाल द्वारा किया गया।