कलेक्टर ने परिवार सहित बाजार भ्रमण कर मिट्टी के दिये व पूजन सामग्री खरीदी।
विदिशा-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज परिवार सहित धनतेरस के अवसर पर बड़ा बाजार में दीया विक्रेता गायत्री प्रजापति से मिट्टी के दीये खरीदे और तिलक चौक पहुंचकर मां लक्ष्मी जी की मूर्ती भी खरीदी।
कलेक्टर श्री सिंह ने परिवार जनो के साथ विदिशा के बाजार में पहुंचकर दीपावली की पूजन सामग्री खरीदी है। उन्होंने बड़ा बाजार से माधवगंज तक पैदल भ्रमण कर निकासा स्थित हरिराम गुरूदयाल बर्तन भंडार की दुकान पहुंचकर पीतल के बर्तन क्रय किये हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान मीडिया बंधुओ से रूबरू होकर विदिशा जिले वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह खुशी का अवसर है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय कलाकारों जैसे मिट्टी के दीया निर्माता, मूर्ति बनाने वालों को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया है।