जनपद पंचायत नटेरन में सामान्य प्रशासन समिति एवम स्थाई समितियां की हुई बैठक।

 जनपद पंचायत नटेरन में सामान्य प्रशासन समिति एवम स्थाई समितियां की हुई बैठक।

नटेरन को नगर पंचायत बनाने, पिपलधार में गौ अभ्यारण सहित लगभग आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव सर्व सम्मति से प्रस्ताव रखे गए।

विदिशा:-जनपद पंचायत कार्यालय नटेरन में सामान्य प्रशासन समिति एवं स्थाई समितियां की बैठक  हुई सामान प्रशासन समिति में जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी द्वारा नटेरन जनपद मुख्यालय एवं तहसील होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत होने पर जो विकास कार्य होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है इसलिए नटेरन को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव रखा गया,ग्राम पंचायत पिपलधार के ग्राम लाड़ पुर में 79 हेक्टेयर लगभग 300 बीघा भूमि हे जिस पर गौ अभियारण बनाए जाने,कृषि विभाग में रवि फसल के लिए बीज,कृषि उपकरण,कुट्टी मशीन, सोयाबीन साफ करने की मशीन,सहायक यंत्री को समय पर कार्य न करने पर नोटिस देने,जनपद सदस्यों,उपाध्यक्ष,एवम जनपद अध्यक्ष के अधिकारों में वृद्धि के लिए,एवम पोर्टल खोलने सुधार हेतु अन्य प्रस्ताव एजेंडे,अनुसार, रखे गए,स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की रूप रेखा,भी बनाई गई।बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता यशपाल रघुवंशी जनपद उपाध्यक्ष नीलेश धाकड़ सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे,एवम सभी समितियां के सभापति, सुनीता बाई दिमान कुशवाहा गजेंद्र रघुवंशी अंशुजशर्मा चक्रेश शर्मा आशाबाई मनोज कलावत,सुमन उत्तम मीणा,एवम जनपद सदस्य, सुरेन्द्र सिंह,प्रहलाद सिंह,रामकली तोरन सिंह,राम प्यारी बाई, राकेशबाई गुर्जर,मेहरबान सिंह, महेन्द्र सिंह रघुवंशी,एवम जनपद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post