जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक संपन्न हुई।

 जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक संपन्न हुई।

विदिशा:-जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी की अध्यक्षता में आज जिंप की सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  दरयाब सिंह समेत सभी सम्माननीय सदस्यगणों के आलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के प्रारंभ में गत बैठक का पालन प्रतिवेदन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया है।जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो  शासकीय आयोजन किए जाते हैं उन सभी कार्यक्रमों में जिला पंचायत सदस्यों को शामिल होने हेतु आमंत्रण सहसूचना पूर्व में प्रेषित करें। बैठक में नवीन हेण्डपंपो के लक्ष्य हेतु अभी से विभागीय अधिकारी के द्वारा प्रबंध सुनिश्चित कराने तथा जिले की 32 गौशाला जो पानी व बिजल के कारण संचालित नही हो पा रही है ऐसी गौशालाओं में विभागीय योजनाओं के तहत पानी की आपूर्ति हेतु हेण्ड पंप अथवा बोर कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित उक्त बैठक में आज जिला पंचायत की सामान्य सभा प्रशासन समिति सहित समस्त स्थाई समितियां की कार्रवाई विवरण का अनुमोदन किया गया है। पंचायत के कार्यों में की गई उपेक्षाओं के संबंध में ध्यान आकर्षित कराकर गया है। सूचना संकल्प प्रस्तुत किया गया इसके अलावा जुलाई अगस्त एवं सितंबर 2024 में जिला पंचायत निधि से निकल गई राशि का मध्यवर विवरण प्रस्तुत किया गया है जिला पंचायत के शासकीय सेवकों की गोपनील रिपोर्ट के संबंध में चर्चा की गई ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम अंतर्गत अपूर्ण एवं प्रगति रथ कार्यों की समीक्षा की गई है इसके अलावा मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण 2 तथा उद्यान की विभाग के कार्य की भी समीक्षा की गई है। जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो जानकारियां चाही जाती है उसे समय अवधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो जनहित हितैषी सुझाव दिए गए हैं उन पर संबंधित विभागों के अधिकारी पालन कर क्षेत्र विशेष में विभागीय योजनाओं की उपलब्धियां को रेखांकित करें।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post