कलेक्टर के आदेशानुसार बेरखेड़ी मैं की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के संयुक्त समन्वय से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के कार्यो का संपादन निर्विघ्न रूप से किए जा रहे हैं।
आज सोमवार को विदिशा तहसील के ग्रामीण वृत पीपलखेड़ा अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी कस्बा स्थित गौशाला हेतु आरक्षित भूमि सर्वे नंबर 315,317,318/1,318/2 एवं 342 कुल रकबा 6.072 हैक्टेयर जिसकी कीमत लगभग 55 लाख पर ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया तथा इसका कब्जा गौशाला समिति एवं ग्राम पंचायत सचिव सीताराम को सौंपा गया है।