थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव व पुलिस विभाग के द्वारा देश पर मर मिटने वाले,शहीदों को नमन किया एवं आर सी स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की।
कटनी बरही:-कर्तव्य पथ पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए बरही पुलिस के द्वारा विशेष आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर शहीद दिवस के उपलक्ष में बरही आर सी स्कूल में बरही पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच शहीदों को नमन करते हुए उनकी शहादत को प्रस्तुत करती पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम,एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी विजय राघवगढ़ पुलिस के पी सिंह के मार्गदर्शन में बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव द्वारा 26 अक्टूबर को बरही स्थित आर सी स्कूल में शहीदों से संबंधित पेंटिंग (ड्रॉइंग)कार्यक्रम , निबंध लेखन प्रतियोगिता,रंगोली कार्यक्रम, एवम वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। शहीद दिवस के उपलक्ष में आयोजित पेंटिंग कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने शहीदों की शहादत की कहानी बयां करती हुई विभिन्न पेंटिंग, रंगोली एवं निबन्ध तैयार किए। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने इस बीच बच्चों को शहीदों के विषय में जानकारी देते हुए उनके अंदर देशभक्ति की भावना को और तीव्र करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अन्य जन भी मौजूद रहे।