कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुन कर, दिए निराकरण के निर्देश।

 कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुन कर, दिए  निराकरण के निर्देश।

जनसुनवाई में 145 आवेदनों पर की गई सुनवाई।

दुर्गा बाई की बंद कल्याणी पेंशन हुई पुनः चालू।

कटनी:-कलेक्टर दिलीप कुमार यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की। जनसुनवाई में 145 आवेदन प्राप्त हुए । कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज से अपनी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की आस और उम्मीद में यहां कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले व्यक्ति की दिक्कत और परेशानी को अधिकारी धैर्य से सुनें।

कलेक्टर श्री  यादव ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि शिकायत और समस्या सुनते समय अधिकारी की कार्यशैली में मानवीयता व संवेदना का प्रकटीकरण होना चाहिए। शिकायतकर्ता की समस्याओं को पूरे धैर्य से सुनें, यथा उचित और नियमानुसार उसका निराकरण करायें। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी लोकसेवक हैं, इस नाते से लोगों का दुख -दर्द जानना और उनका निराकरण करना दायित्व है। 

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियो को निर्देशित कर रखा है कि, वे जन-आकांक्षाओं और जनहित की पूर्ति के नजरिए से जनता के प्रति जबावदेह बनें।

कलेक्टर श्री यादव ने स्वयं कई आवेदकों की समस्यायें सुनीं। इस मौके पर  जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय जिला अधिकारी मौजूद रहे। 

और जब दिव्यांग से मिलने खुद पहुंचे कलेक्टर

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम छहरी निवासी 61 वर्षीय दिव्यांग गणेश पाण्डेय  उस समय अचंभित हो गये जब  जनसुनवाई कक्ष में बैठे कलेक्टर दिलीप कुमार यादव अपनी कुर्सी से उठकर स्वयं उनके पास जा पहुंचे और पूछा - क्या परेशानी है...,आपकी .......किसलिए आना हुआ। सरकारी उचित मूल्य की दुकान से आपको राशन मिलता है।इस पर दोनों पैरों से अस्थिबाधित दिव्यांग श्री पांडेय ने बताया कि उन्हें वर्तमान में 600 रूपये प्रति माह विकलांग पेंशन मिल रही है। जिससे उनका गुज़र- बसर  नहीं हो पाता है। इसलिए मेरी मासिक पेंशन राशि बढवा दी जाये, जिससे मुझे सहूलियत हो सके। इस पर  कलेक्टर श्री यादव ने उनके आवेदन और मांग का परीक्षण करने  उपसंचालक सामाजिक न्याय नयन सिंह को निर्देशित किया।कलेक्टर श्री यादव की सदाशयता और संवेदनशीलता से अभिभूत दिव्यांग गणेश ने कहा कि सोचा नहीं था कि कलेक्टर खुद उनके पास आकर मेरी समस्याएं पूंछेंगे और आवेदन लेंगे। लेकिन कलेक्टर मेरे पास आये और मेरी पूरी बात को बड़े ही धैर्य से सुना, मुझे बहुत अच्छा लगा।

    कल्याणी दुर्गाबाई की पेंशन हुई पुनः चालू

जनसुनवाई के दौरान अपनी बंद पेंशन चालू करानें का आवेदन लेकर पहुचीं आवेदिका दुर्गा बाई दहिया निवासी ग्राम शाहपुर, बिछुआ नें कलेक्टर श्री यादव को बताया कि उसे कल्याणी पेंशन का लाभ मिलता था, जो किसी कारणवश विगत तीन वर्षो से मिलना बंद हो गया है, जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री यादव द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को प्रकरण की पात्रता परीक्षण का निर्देश दिया और पात्रता होनें पर पेंशन स्वीकृत करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर प्रकरण की जांच उपरांत पात्रता पाए जानें पर दुर्गा बाई दाहिया का पेंशन प्रकरण तत्काल स्वीकृत करनें की कार्यवाही की जाकर आवेदिका को स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया।  

        इन आवेदनो पर भी की गई सुनवाई

जनसुनवाई के दौरान मझगवां निवासी सनत सोनी द्वारा ऑंख के आपरेशन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करनें, राहुल कुमार चौधरी द्वारा दिव्यांगजनों को बस यात्रा के दौरान नियमानुसार 50 प्रतिशत छूट योजना का लाभ दिलानें, हीरापुर कौंड़िया निवासी संजय कुमार पिता रामकुमार द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नहीं होनें,  ग्राम गणेशपुर तहसील बड़वारा निवासी ओमप्रकाश पटेल द्वारा बिजली बिल में राहत प्रदान किये जानें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post