शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही।
ग्राम पंचायत गुरोद को शमशान एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु की गई सुपुर्द।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में ग्रामीण क्षेत्रो में भी अतिक्रमण हटाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से राजस्व अधिकारियांे के द्वारा किया जा रहा है जिसमें उपस्थित नटेरन तहसीलदार आनंद जैन, नटेरन एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने गुरूवार को सम्पन्न हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गुरोद में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 568 रकवा 1.045 हेक्टेयर में से अंश रकवा 0.260 हेक्टेयर भूमि पर अनावेदक रघुवीर पुत्र ख्याली मालवीय के द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराई गई है।
एसडीएम श्री पटेल ने बताया कि ग्राम गुरोद में आज अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि ग्राम पंचायत को शमशान एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु सुर्पुद की गई है अतिक्रमण से विमुक्त हुई भूमि का बाजार मूल्य लगभग छह लाख 40 हजार पांच सौ रूपए आंकलित किया गया है।